I walked quietly and didn't utter a word,
Silently trying to cope up with this world.
A world that didn't fit my soul,
But alas..!!
Was taught that winning hearts of this world
should be your goal.
Had no choice than to accept,
Else the world will see you as a case to
suspect.
Gathered my thoughts and got them locked,
Because this society had a certain block.
A block that was almost impossible to break,
As everybody preferred behaving fake.
Revolution, changes are all good in books,
Rigid is truly what this world looks..!
It needs a hand to free those souls from cage,
And start the world with a new Page..!!
-Stuti Kapoor
सोच के घोड़ो पे लगाम लगाओ,
जो हो रहा है उसपे उंगली ना उठाओ,
कहने को 21स्वी सदी है ,
पर हमारी विरासत उससे बड़ी है,
कहने को हम जात-पात से उठगये है,
पर आज भी हम भेद भाव करते है,
कल जाते थी, आज पैसा है,
फर्क सिर्फ पोशाक का है,
पर हमारी विरासत उससे बड़ी है ।
ताजुब होता है,
सोच को पैसे से तुलना है,
सजा सिर्फ गरीब का गहना है,
किताबो को दूसरों को दिखाने के लिए सजाना है,
क्योंकि उनके अंदर क्या रखा है वो किसको जानना है,
मैंने ब्रांडेड पहना है, वो सबको बताना है,
क्योंकि वही देखके तो सबने हाथ मिलाना है,
पर सोच हमारी छोटी नही है,
क्या हुआ हम काले गोरे मैं फर्क करते है,
क्या हुआ हम सोच से ज्यादा सोचने वाले को देखते है,
क्या हुआ हम विचार से ज्यादा भाषा सुनते है,
पर सोच हमारी छोटी नही है ।
सोच के घोड़ो पे लगाम लगाओ,
जो हो रहा है उसपे उंगली ना उठाओ,
कहने को 21स्वी सदी है ,
पर हमारी विरासत उससे बड़ी है,
कहने को हम जात-पात से उठगये है,
पर आज भी हम भेद भाव करते है,
कल जाते थी, आज पैसा है,
फर्क सिर्फ पोशाक का है,
पर हमारी विरासत उससे बड़ी है ।
ताजुब होता है,
सोच को पैसे से तुलना है,
सजा सिर्फ गरीब का गहना है,
किताबो को दूसरों को दिखाने के लिए सजाना है,
क्योंकि उनके अंदर क्या रखा है वो किसको जानना है,
मैंने ब्रांडेड पहना है, वो सबको बताना है,
क्योंकि वही देखके तो सबने हाथ मिलाना है,
पर सोच हमारी छोटी नही है,
क्या हुआ हम काले गोरे मैं फर्क करते है,
क्या हुआ हम सोच से ज्यादा सोचने वाले को देखते है,
क्या हुआ हम विचार से ज्यादा भाषा सुनते है,
पर सोच हमारी छोटी नही है ।
LikeLike
Same pinch
LikeLike
Beautiful! 😀 You wrote?
LikeLiked by 1 person
Yup..
LikeLike